सलमान खान एक ऐसे सुपरस्टार जो जितना अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए चर्चाओं में रहते हैं उतनी ही चर्चाओं में अपने अफेयर्स को लेकर भी रहते हैं। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ उनका लिंकअप रह चुका है। और इन दिनों लुलिया वंतूर के साथ वो हैं।
सलमान के साथ हुए ब्रेकअप की बात की थी। उस इंटरव्यू में सोमी ने अपने और सलमान के ब्रेकअप वजह ऐश्वर्या राय को बताया था। उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या के बीच में आने से उनका ब्रेकअप हुआ।
सलमान उनके सबसे पहले ब्वॉयफ्रेंड थे। उस समय सलमान पर उन्हें काफी गहरा क्रश था।उस क्रश के कारण ही मैं फ्लोरिडा छोड़कर इंडिया फिल्मों के लिए आ गई। वो भी सिर्फ इसलिए ताकि मैं सलमान से मिल सकूं और उनसे शादी कर सकूं।मैं अपनी ज़िंदगी में उन लोगों को देखूं जिनपर आंख बंद करके भरोसा कर सकती थी तो उनमें सलमान खान भी एक थे। मैं सलमान पर आंख बंद कर के भरोसा करती थी। मैं बहुत किस्मतवाली थी जो सलमान मेरी जिंदगी में आए।