दोस्तों आज हम जानेंगे एलोवेरा जेल में ऐसा क्या मिलाया जाए जिससे हमारी स्किन ब्राइट और गोरी हो सके. अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा काली है जा सावली है. इस फेस पैक को लगाना मत भूलें तो चलिए जानते हैं कौन कौन से उपाय हैं. जो हम इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ऑयली है उसके लिए यह उपाय बहुत अच्छा है. इसके लिए आपको यह करना होगा आप दो चम्मच .एलोवेरा जेल ले एलोविरा में कुछ ऐसी प्रॉपटी पाई जाती है. जो कि हमारी स्किन को सोफ्ट और ब्राइट करती है और एलोवेरा जेल में आपने एक चम्मच kaolin clay लेनी है.
kaolin clay को white clay भी बोलते हैं इसे मेडिसन में भी यूज़ किया जाता है. यह एक नेचुरल उपाय है इस से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होगा इसे कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है.
kaolin clay चेहरे को टाइट और ब्राइट करता है और चेहरे पर पड़ने वाली बालियां झुर्रियों को दूर करता है इसलिए इसे आजकल ब्यूटी क्रीम में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसे आप एलोवेरा में अच्छी तरह मिक्स कर लीजिए और अपने चेहरे पर पूरी तरह अप्लाई कीजिए और 5 मिनट के लिए लिए लगाकर इसे छोड़ दे और 5 मिनट के बाद ठंडे पानी से हल्की सी मसाज करते हुए इसे धो दीजिए बाद में देखना आपकी स्किन कोमल और गोरी हो जाएगी.
अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई है ड्राई स्किन के लिए आपने इसके अंदर एक चम्मच ग्लिसरीन का डालना होगा. ग्लिसरीन आपके चेहरे को मॉश्चराइजर भी करेगा और हेल्थी भी बनाएगा और ड्राई स्किन को एकदम ठीक कर देगा आप इस फेस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं जब यह ड्राई हो जाए तो इसे ठंडे पानी से धो दीजिए अगर आप इस फेस पैक को रात को लगाएंगे तो और भी अच्छा रिजल्ट मिलेगा.
इसे रात को लगाएं और ठंडे पानी से धो दीजिए और सुबह देखेंगे आपके चेहरे पर बहुत अच्छा ग्लो आ जाएगा देखना आपकी दो लेयर तक स्किन काफी ज्यादा लाइट हो जाएगी अगर आप ने किसी पार्टी पर जाना है आप इसे जरूर इस्तेमाल करें 1 दिन पहले जरूर इस्तेमाल करें आपको बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा.
एलोवेरा औषधीय गुणों का भण्डार है। यह त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने में मदद करता हैं। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं। एलोवेरा न केवल स्किन सेल के नवीनीकरण की प्रक्रिया में मदद करता है, बल्कि त्वचा को नमी बनाए रखने की क्षमता भी देता है।
सौंदर्य उत्पादों में एलोवेरा का इस्तेमाल इन दिनों काफी बढ़ गया है। कई नामी-गिरामी कम्पनियां एलोवेरा के गुणों के कारण उसका इस्तेमाल अपने उत्पादों में कर रही हैं। लेकिन, भारत में इसका इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है। इसे साइलेंट हीलर तथा चमत्कारी औषधि भी कहा जाता है। इसकी 200 से ज्यादा प्रजातियां हैं लेकिन इनमें से 5 प्रजातियां हीं हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं
एलोवेरा को ग्वार पाठा या धृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है। अपने अद्भुत गुणों के कारण इसे चमत्कारी पौधा माना जाता है। प्राचीन धार्मिक ग्रंथों में भी इसके गुणों का विवरण किया गया है। एलोवेरा से त्वचा और बालों को मिलने वाले लाभ बहुत अधिक है, यह आज के समय में सौंदर्य उत्पादों का सिद्वांत घटक बन गया है। इसके अलावा, एलोवेरा से कटे और घावों को ठीक करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता हैं।
एलोवेरा में सनबर्न से लड़ने के शक्तिशाली चिकित्सा गुण होते है। इसके हर्बल एक्स्ट्रैक्ट त्वचा पर सुरक्षात्मक परत के रूप में काम करते है और साथ ही इसके एंटी ऑक्सीडेंट गुण नमी की कमी की भरपाई करने में मदद करते हैं। इसलिए जब भी आप धूप में घर से बाहर जाएं तो एलोवेरा का रस अच्छी तरह से अपने चेहरे पर लगा कर जायें।
त्वचा के लिए मॉश्चराइजर
एलोवेरा के एक्स्ट्रैक्ट मॉइस्चराइजिंग उत्पादों में इस्तेमाल किये जाते है। यह तैलीय त्वचा के लिए भी आदर्श माना जाता है क्योंकि इससे त्वचा चिकनी नही लगती। वह महिलायें जो मिनरल बेस मेकअप का उपयोग करती है उनकी त्वचा की ड्राईनस को कम करने के लिए एलोवेरा मॉइस्चर के रूप में भी कार्य करता है।
मुंहासों में फायदेमंद
एलोवेरा में औक्सिन और गिब्बेरेल्लिंस जैसे दो कंपाउंड्स होते है जो घाव को भरने, मुंहासों को हटाने और चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते है। गिबेरेल्लिन नए सेल्स के विकास को उत्तेजित करता है और जो त्वचा के निशान को जल्दी और स्वाभाविक तरीके से बहुत कम कर देता हैं। इसलिए कहा जाता हैं कि एलोवेरा स्किन क्लींजर का भी काम करता है।
झुर्रियों से बचाव
एलोवेरा की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट जैसे बीटा कैरोटीन, विटामिन सी और ई त्वचा में लोच बनाये रखने में मदद करते हैं। इसलिए, यदि आप अपनी त्वचा पर एलोवेरा का उपयोग करती है तो आपकी त्वचा में कसाव आएगा और त्वचा हाइड्रेटेड बनी रहेगी।
चमकदार त्वचा के लिए एलोवेरा फेस पैक
- एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच शहद, एक चम्मच दूध और गुलाब जल की कुछ बूंदों का मिश्रण बना लें।
• इसमें थोड़ा सा एलोवेरा का जैल मिला लें और इसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
• चेहरा और गर्दन पर लगायें।
• 20 मिनट के लिए रखें और फिर ठंडे पानी से धो दें।
बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आजमायें एलोवेरा
खूबसूरत बालों की यदि आप ख्वाहिश रखती है तो इसके लिए आपको कुछ खास तत्वों का भी इस्तेमाल करना होगा जिससे आप बालों को खूबसूरत बना सकें। ऐसे में आप आंवला, शिकाकाई या फिर एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन तीनों में से किसी एक के प्रयोग से आप अपने बालों को चमकदार और खूबसूरत बना सकती हैं। एलोवेरा के फायदे बहुत हैं। यह ना सिर्फ आपके बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाता है बल्कि बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों में जान डालने के लिए भी कारगर है। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए इधर-उधर के उपाय छोड़ आपको एलोवेरा का इस्तेमाल करना ही सबसे बढि़या रहेगा। इसके इस्तेमाल से बालों संबंधित समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है। आइए जानें खूबसूरत बालों के लिए एलोवेरा और कितना मददगार है।
- बालों के उपचार के लिए ऐलावेरा किसी जादुई प्रभाव से कम नहीं। बालों संबंधी जितनी भी समस्याएं हैं एलोवेरा के प्रभाव से दूर हो जाती हैं जैसे- बालों का गिरना, रूखे बाल, बालों में डेंड्रफ इत्यादि समस्याएं। एलोवेरा जेल को सिर्फ आधा लगाने के बाद आप उनको धो सकते हैं। ऐसा आप सिर्फ महीने में दो बार भी करते हें तो आपको इसके परिणाम कुछ ही महीनों में दिखाई देने लगेंगे।
- ऑयली बालों की समस्याओं को सुलझाने के लिए भी एलोवेरा जेल बहुत कारगर है। बालों और स्कॉल्प में ऑयल की अधिक मात्रा को सामान्य कर बालों की शक्ति को भी बढ़ाता है।
- एलोवेरा जेल से गंजेपन की समस्या को भी दूर किया जा सकता है। एलोवेरा को स्कॉल्प पर लगाने से यह शैंपू का काम भी करता है। इतना ही नहीं यह डैंड्रफ को दूर करने में भी सहायक है। ऐसे में आप बालों को खूबसूरत और आकर्षंक बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बाजार में बहुत सी ऐसी दवाईयां मौजूद है जिनके सेवन से आप बालों संबंधी समस्याओं से बचाव का सकते हैं। लेकिन यदि आप ऐलोवेरा के नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगे तो उसका आपके बालों पर ना तो कोई अतिरिक्त प्रभाव पड़ेगा और आपके बाल अधिक घने, लंबे और खूबसूरत भी होगे।
- आजकल बाजार में एलोवेरा युक्त बहुत से उत्पाद आते हैं, लिहाजा आप उन उत्पादों को खरीदकर अपने बालों के लिए उपयोग कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए जरूरी है कि आपको अपने बालों के हिसाब से इन उत्पादों का प्रयोग करना होगा।
- एलोवेरा का सबसे बड़ा फायदा है कि इसके कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं है। ऐसे में यदि आप बालों की प्रभावित जगह पर एलोवेरा का सीधा-सीधा इस्तेमाल करती हैं तो इसमें आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है। इससे आपको नए बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलेगी।
बालों को चमकदार बनाने के लिए आप एलोवेरा शैंपू के साथ ही एलोवेरा कंडीशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप इनका नियमित रूप ये उपयोग करते हैं तो आप हमेशा के लिए डेंड्रफ और बालों के बिरने की समस्या से निजात पा सकते हैं।
- बालों को नरम, चमकदार बनाने के साथ ही लंबे बनाने के लिए आप खुद घर पर एलोवेरा शैंपू भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको एलोवेरा जूस में नारियल, दूध और गेहूं और तेल मिलाकर बनाएं।
- इन टिप्स को अपनाकर आप एलोवेरा के इस्तेमाल से आप निश्चित तौर पर अपने बालों को खूबसूरत और काले और चमकदार बना सकते हैं।