रामपुर : किसान अपनी धान की फसल में लगे कीटनाशक को खत्म करने के लिए महँगी महँगी दवाई दुकानों से खरीदते है। और कुछ मुनाफाखोर ने तो अब हद कर दी , कि वो नकली कीटनाशक बचने से जरा सा भी गुरेज और शर्म नहीं कर रहे हैं.
यह नकली कीटनाशक फसलों को तो बचा पा रहे हैं , उलटे मानव जीवन के लिए फसलों में जहर और मिला रहे, हैं , तभी आज चौतरफा लोग छोटी उम्र में लोग मधुमेह , कैंसर, किडनी फैल्यौर , हार्ट समस्यों और अन्य गंभीर बिमारियों से घिरते जा रहे हैं .
उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर कोतवाली शहर पुलिस ने एक बड़ी गाड़ी से भारी मात्रा में कीटनाशक नकली दवाई बरामद की है। जिसकी कीमत लाखो में बताई जा रही है कि यह कीटनाशक से भरा यह ट्रक दिल्ली से आ रहा था, जिसको किसी विशेष सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया है, यह नकली कीटनाशक रामपुर के मिस्टन गंज स्थित एक नामचीन कारोबारी कि दुकान पर उतारा जा रहा था.
तभी कोतवाली पुलिस मोके पर पहुच गई ओर नकली कीटनाशक दवाई सहित गाड़ी के ड्रावर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देख व्यपारी वहा से फरार हो गया। वही सूचना पाकर मौके पर कृषि अधिकारियों की टीम भी पहुच गई और कीटनाशक दवाई की जांच परख करने लगी। और दवाई के सेम्पल भर जांच परिक्षण के लिए उसे लेबोरटी भेजने की तैयारी की जा रही है।
इस मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने मीडिया को बतया की हमे मुखबिर द्वारा सूचना मिली के मिस्टन गंज में एक व्यपारी के यहाँ नकली कीटनाशक उतारी जा रही है। हमारी टीम मौके पर पहुची ओर कीटनाशक दवाई सहित ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है अब इस मामले में कृषि विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
ओर नकली दवाई का कारोबार करने वालो को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
आज़म खान
ब्यूरो चीफ