दुनिया में प्रत्येक चीज चाइना में बनाई जा रही है , लेकिन कोविड 19 की वैकसीन बनाने की उम्मीद पूरे विश्व द्वारा भारत से की जा रही है । अमेरिका सहित सभी विकसित देश इस कोविड 19 की वैकसीन के लिये भारत की तरफ नजरे गडाये हुए हैं, और हों भी क्यों ना, पूरे विश्व को कोविड 19 की दवा के रूप में क्लोरोक्वीन देने वाले देश से यह उम्मीद करना स्वाभाविक है ।
कोविड 19 की दवा कब बन जाये , किसी को इसका नहीं पता परन्तु दुनिया के सभी देश आज यह मान चुके हैं की भारत ही इसकी वैकसीन बनायेगा ।