Rampur up
बंद स्कूलों की फ़ीस न मांगे प्राइवेट स्कूल : फैसल लाला
बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाक़ात कर फ़ीस का दबाव बनाने वाले प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द कराने को सौंपा ज्ञापन।
आज तालीम तरबियत वेलफ़ेयर सोसायटी के प्रबंधक फैसल ख़ान लाला ने स्कूलों की फ़ीस माफ़ी के लिए रामपुर ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाक़ात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में कहा गया है कि जीवन में पहली बार ऐसा वक्त आया है जो लोग न सिर्फ कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं बल्कि आर्थिक संकट से भी दो चार हो रहे हैं लॉकडाउन की वजह से लोगों का काम, कारोबार बिल्कुल ठप है बड़ी मुश्किल से लोग अपना गुज़ारा कर रहे हैं ऐसे में समझ नहीं आ रहा है कि लोग स्कूलों की फ़ीस कहां से दें, इस संकट के वक्त जिस तरह जनपद रामपुर में दुबई पब्लिक स्कूल, पाल्म ट्री एकेडमी सहित अन्य कई स्कूलों ने पहले ही तीन महीने की फ़ीस माफ़ कर दी है साथ ही लाॅकडाउन में लाखो लोगों ने अपने किरायदारों का किराया माफ़ कर दिया है, उसी तरह सभी स्कूलों को न सिर्फ तीन महीनो की फ़ीस माफ़ करना चाहिए बल्कि अपने बचत खाते से अपने शिक्षक और स्टाफ़ को तनख़ाह भी देना चाहिए
फैसल लाला ने ज़िलाधिकारी के उस पत्र का हवाला दिया जिसमें ज़िलाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त सीबीआई/आईसीएससी स्कूलों को निर्देशित किया था कि 30 जून से पहले कोई स्कूल फ़ीस जमा कराने का दबाव अभिभावकों पर नहीं बनाएगा परन्तु स्कूलों की तरफ से लगातार ज़िलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए फ़ीस जमा कराने को मैसेज व कॉल करके अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में क्या उनकी मान्यता रद्द नहीं की जाना चाहिए ?