Rampur up
Story Slug:Live Aag (रामपुर में मेंथॉल गोदाम में लगी भीषण आग, कई घर और दुकानें आग की चपेट में, राहत की बात कोई हताहत नहीं, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू।)
:-रामपुर के कोतवाली क्षेत्र में जिला अस्पताल के पास मेंथॉल के गोदाम में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गोदाम में रखे मेंथॉल के ड्रम एक के बाद एक विस्फोटक की तरह फटने लगे जिससे तेल सड़क और नालियों में फैल गया और आग ने आसपास के इलाके की दुकानों और घरों को चपेट में ले लिया सूचना पर मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची साथ ही आसपास के जनपदों से से भी दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राहत की बात पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है मौके पर फायर कर्मी कूलिंग करने का काम कर रहे हैं। आबादी के बीचो बीच गोदाम में लगी इस आग से भारी संख्या में जन हानि हो सकती थी लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
:-इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया अभी तक जानकारी के अनुसार यह मेंथॉल का गोदाम था जिसमें कई ड्रम मेंथॉल रखा हुआ था इसमें आग लगी जिसकी वजह से मेंथॉल के ड्रम जब फट रहा था तब oil सड़कों तक आया नालियों तक आया और इस आग की वजह से क्योंकि मेंथॉल ज्वलनशील होता है मेंथॉल आसपास के घर और दुकानें भी प्रभावित हुए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है जितना कुछ हुआ धन हानि हुई है लेकिन पड़ोस की दुकानों में भी आग पहुंच गई पीछे जो घर थे उन सब को बचा लिया गया है लेकिन बगल के घरों में भी आग की लपटों की वजह से क्षति हुई है आबादी के बीच में गोदाम होने पर सवाल पूछे जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा यह गोदाम उनका परमिटेड है या बिना परमिटेड है मेंथॉल की खेती जिले में की जाती है और लोग घरों में भी मेंथोल रखते हैं इस विषय में अभी हमारा पहला उद्देश्य यह था कि कोई जनहानि ना हो उसके बाद उद्देश हुआ कि धन हानि कम से कम में मामला निपट जाए अब हम कूलिंग कर रहे हैं कूलिंग के बाद इस विषय का भी पोस्टमार्टम हम करेंगे कितना विधिक है कितना गैर विधिक है और मालिक के ऊपर क्या कार्यवाही हो सकती है फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट टेक्निकल लोगों की रिपोर्ट यह सब लेकर के आगे कार्रवाई की जाएगी। आग बुझाने में अपनी जनपद और पड़ोसी जनपद मुरादाबाद बरेली की मिलाकर कुल लगभग 7 फायर टैंकर लगे आग बुझाने में इसके अलावा स्थानीय जो उद्यमी हैं उनके यहां से भी जो फॉम टेक्नोलॉजी है आग बुझाने की खासकर ऑयल के मामले में केमिकल के मामले में उसका उपयोग हम करते हैं उसमें भी हमें स्थानीय स्तर पर रेडिको खेतान से स्वती मेंथॉल से मेरीओ मेंथॉल से और चड्ढा से जो बिलासपुर में है वहां से हमें काफी मदद मिली उन लोगों ने भी फॉम टेक्नोलॉजी में केमिकल और अपने वाहन संसाधन हमें उपलब्ध कराएं जिससे इस पर काबू पाया गया लगभग 7:30 बजे के आसपास आग लगी थी और अब तक आग पर काबू कर पाने में हम सफल हो पाए हैं आधे घंटे में हंड्रेड परसेंट कूलिंग करके फायर ब्रिगेड अपनी रिपोर्ट दे देगा।