राम रहीम सिंह की पेशी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है
डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम पर एक साध्वी ने 2002 में यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिस पर पंचकूला की सीबीआई की विशेष अदालत 25 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी. वहीं राम रहीम सिंह की पेशी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है.
बताया जा रहा है कि उनके समर्थकों ने हथियार भी जुटाए हैं. वहीं हरियाणा और पंजाब में धारा 144 लागू कर दी गई है. फैसले के मद्देनजर पंचकूला छावनी बना हुआ है. यहां राम रहीम के लाखों समर्थक इक्ट्ठा हुए हैं. समर्थकों का कहना है कि अगर उन्हें दोषी पाया गया तो किसी न किसी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
इसके अलावा हरियाणा में लगने वाली पंजाब की सीमाएं सील कर दी गई हैं. अर्द्धसैनिक बलों की पंजाब में 75 और हरियाणा में 35 टुकड़ियां तैनात की गई हैं. साथ ही कैन या बोतल में पेट्रोल डीजल न देने का आदेश जारी किया गया है. अगर सीबीआई कोर्ट का फैसला राम रहीम के हक में नहीं आता है, तो उनके समर्थक हंगामा कर सकते हैं. इसे देखते हुए चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम को अस्थायी जेल में तब्दील कर दिया गया है.
चंडीगढ़ में मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएस, डीजीपी और गृह सचिव के साथ हाई स्तर पर बैठक की और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने कहा कि सिरसा डेरा प्रमुख ने सरकार को 25 अगस्त को कोर्ट में उपस्थिति दर्ज करवाने का भरोसा दिया है. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल और कैप्टन अभिमन्यु ने प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील की है.