इस गेम को खेलते हुए देश में कई बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं
दिल्ली हाईकोर्ट ने सुसाइड के लिए उकसाने वाले ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ गेम को बैन करने को लेकर नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने फेसबुक, गूगल,याहू और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने सरकार, फेसबुक, गूगल और याहू से 19 सितंबर तक जवाब मांगा है कि उन्होंने ‘ब्लू व्हेल गेम’ को ऑनलाइन हटाने के लिए क्या कदम उठाए हैं?
केंद्र सरकार ने हाइकोर्ट को बताया है कि आईटीएक्ट के सेक्शन 79 के अर्तगत 11 अगस्त को ही वो फेसबुक, गूगल और याहू को नोटिस भेज चुके है. बता दें कि केन्द्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 11 अगस्त को ब्लू व्हेल और इस जैसे खतरनाक खेलों को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने का आदेश जारी किया था. इस आदेश में यह भी कहा गया है कि खेल को जारी रखने वाले के संबंध में पुलिस को रिपोर्ट की जाए.
इस गेम को खेलते हुए देश में कई बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं. यह गेम खेलने वाले को निराशा में भरकर उसे आत्महत्या करने जैसे टफ चैलेंज या टास्क देती है. इसे बनाने वाला हालांकि कथित तौर पर सलाखोंं के पीछे पहुंच गया है लेकिन इस गेम को उसने इंटरनेट पर वायरल कर दिया है, जिसकी वजह से दुनिया भर में और भारत में भी यह काफी तेजी से फैल चुका है.