तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 14 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमतें भी 10 पैसे बढ़ी हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 74.12 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90.22 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 78.69 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। ये पहली बार है कि मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 90 रुपये के पार पहुंची हैं।
इससे पहले सोमवार को भी पेट्रोल में 11 पैसे और डीजल में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 82 रुपये 72 पैसे और डीजल 74 रुपये 2 पैसे प्रति लीटर हो गया था।
वहीं, मुंबई में पेट्रोल 90.08 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 78.58 रुपये प्रति लीटर था। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 84.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.87 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिका था, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 85.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.26 रुपये प्रति लीटर बिका था।
बता दें कि 1 अगस्त से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का यह सिलसिला शुरू हुआ है। उसके बाद से रोजाना इसके दाम बढ़ते जा रहे हैं। इतने दिनों में महज 2-4 दिन ही ऐसे हैं जब तेल की कीमतें नहीं बढ़ी हैं।
जनता सरकार से तेल की कीमतों पर राहत देने के लिए लगातार विरोध कर रही है, लेकिन सरकार की तरफ से फिलहाल इसपर राहत देने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। तेल की कीमतों में होने वाली इस बढ़त के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना एक प्रमुख वजह है।