नौगाम सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से भी गोलीबारी जारी है. पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गोलाबारी की. मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने रिहायशी इलाक़ों को निशाना बनाया है.