पाकिस्तानी गोलीबारी का शिकार हुए जवान जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स के थे
आज जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा नियंत्रण रेखा पर गश्ती कर रहे भारतीय सेना पर हमला किया गया. इस हमला में दो भारतीय जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हमला आज दोपहर 2:30 बजे की गई.
जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर बुधवार को पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गए. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि चौकीबल सेक्टर के फुर्किया इलाके में पाकिस्तानी गोलीबारी का शिकार हुए जवान जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स के थे.
फुर्किया से होकर अक्सर पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी सीमा पार कर कश्मीर घाटी में घुसपैठ करते रहे हैं.