RAMPUR :
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को विवादित बयान देना भारी पड़ गया है। उन्हें 101 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस सेंट्रल वक्फ काउंसिल के सदस्य एडवोकेट डॉ. एजाज अब्बास नकवी ने भेजा है। आजम खान ने एजाज को लेकर कहा था- ”सेंट्रल वक्फ कौंसिल के सदस्य एजाज अब्बास नकवी की हैसियत नहीं है कि मैं उनके सवालों का जवाब दूं।” – ”आतंकवादियों के मुकदमे लड़ने वालों को यूनिवर्सिटी में नहीं घुसने दूंगा। नापाक हैं आतंकवादियों के मुकदमें लड़ने वाले।”
अब उनके इसी बयान को लेकर डॉ. एजाज की ओर से मुंबई हाई कोर्ट के वकील जितेन्द्र जे शाह ने आजम खान को मानहानि का 101 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है जिसमे धनराशि अदा न करने पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है! इस नोटिस की बाबत सवाल पूछे जाने पर आज़म खान ने यह जवाब दिया !
मैं तो खुद चंदा मांगने वाला आदमी , मेरे ऊपर क्यूँ इतने बहुत से पैसों का नोटिस भेज दिया ,,, ?? वोह जहाँ कहें मैं माफ़ी मांग लूँगा , क्या खता हो गयी मुझसे ? कोई खता भी तो बताएँगे ? क्या खता की … उसमे नोटिस में क्या खता है मेरी … मैंने उनकी क्या मांनहानि कर दी … कम से कम यह तो पता चले क्या मानहानि कर दी … कौन साहब हैं यह ??
सेन्ट्रल वक्फ कौंसिल के सदस्य हैं … इनका कहना यह है की आपने कहा की यह आतंकवादियों के वकील हैं …
अरे यह तो इन्टरनेट पर पड़ा हुआ है … वोह तो इन्टरनेट की जो डिटेल्स हैं सब जानते हैं … करना है तो इन्टरनेट पर करें मुक़दमा … मैं गरीब आदमी …. मुझसे क्या ? मैं तो इन्हें अच्छे तरह से जानता भी नहीं … कौन है यह आदमी .. ?
Rampur, Bureau Chief