निकाय चुनाव अपडेट
रामपुर जनपद ।

1- रामपुर नगर में सपा प्रत्याशी फात्मा अज़हर ने 19721 वोटों से भाजपा प्रत्याशी को हरा कर अपनी जीत दर्ज कराई
2- बिलासपुर में सपा के मुहम्मद हसन 2194 वोट से जीते, मोहम्मद हसन को कुल 10498 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के प्रमोद जौहरी को 8374 वोट मिले।
3- केमरी में कांग्रेस की फात्मा बेगम 667 वोट से जीती, फात्मा बेगम को कुल 3463 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर 2816 मत हासिल कर आम आदमी पार्टी की रफत जहां रहीं।
4- शाहबाद में सपा की शमा परवीन 1842 मत से जीतीं, शमा परवीन को कुल 5793 मत मिले ,दूसरे स्थान पर रहीं भाजपा की ममता रानी को 3951 मत मिले।
5- मसवासी में भाजपा के हरिओम मौर्य 234 मत से जीते, उन्हें कुल 3928 वोट मिले ,दूसरे स्थान पर 3694 मत के साथ सपा के मुल्ला अहमद रहे।
6- स्वार में निर्दलीय रेशमा परवीन 3940 वोट से जीतीं, उन्हें कुल 9588 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर 5648 वोट लेकर निर्दलीय शमीम जहां रही।
7- टाण्डा में निर्दलीय मेहनाज जहां 546 वोट से जीतीं ,उन्हें कुल 6132 वोट मिले, दूसरे स्थान पर 5586 वोट हासिल कर निर्दलीय नासरा बेगम रही
8- मिलक से सपा की केतकी गंगवार 2050 वोटो से विजय रही