रामपुर : एक सप्ताह पूर्व हुई आईटीआई छात्र की हत्या का एसपी शगुन गौतम ने आज खुलासा किया. युवक की हत्या पूर्व प्रधान ने अपने भतीजे के साथ मिलकर की थी. पूर्व प्रधान पर मृतक युवक के पिता के उधारी के पैसे थे, जो प्रधान को देना थे. और मृतक के पिता ने जब उधारी के पैसे मांगे तो, उसने उसके बेटे की रात को घर के अहाते में सोते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या करने वाले पूर्व प्रधान और उसके भतीजे को पिस्टल के साथ गिरफ़्तार कर लिया.
कोतवाली मिलक थाना क्षेत्र के ऐमी गांव में एक सप्ताह पूर्व एक आईटीआई छात्र ज्ञानेंद्र की रात को घर के आंगन में सोते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या के खुलासे के लिए एसपी ने कई टीमें लगाई थी. आज इस हत्या का एसपी शगुन गौतम ने खुलासा किया. यह हत्या पैसों की उधारी देने के लिए की गई थी. एसपी ने प्रेस वार्ता कर इस हत्या का खुलासा किया. इसमें पूर्व प्रधान गुलज़ारी लाल और उसके भतीजे धर्मवीर को तमंचे सहित गिरफ्तार किया है.
2 वही इस मामले पर एसपी शगुन गौतम ने बताया 9/10 की रात को एक ज्ञानेंद्र नाम के युवक की हत्या हुई थी. वे अपने घर के अहाते में सो रहा था. वही बदमाशों ने इस को गोली मारी थी. इसके वर्कआउट के लिए हमने 4 टीमें बनाई थी. इसमें 2 लोगों को हमने गिरफ्तार किया है. एक गुलजारी लाल और धरम वीर, गुलजारी लाल पूर्व प्रधान है. और धर्मवीर उसका भतीजा है. इनका मृतक से और उसके फादर से पैसे का लेनदेन था. मृतक की बहन की शादी थी. इसको लेकर वे अपना पुराना पैसा इनसे मांग रहे थे. जिसको लेकर इन लोगों ने युवक की हत्या की थी.
आज़म खान
ब्यूरो चीफ