Rampur up
भाकियो के ज़िला अध्यक्ष सहित कई पर मुकद्दमा दर्ज
भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के जिला अध्यक्ष सहित कई किसान नेताओं पर महामारी अधिनियम के तहत कोतवाली सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज. सभी किसान एक धान और गेहूं क्रय केंद्र की घपले की जांच को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जहां इन्होंने प्रदर्शन किया. और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. इस धरने प्रदर्शन की भारतीय किसान यूनियन ने किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई थी. और ना ही मास्क का इस्तेमाल किया था. और सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया था. जिसके तहत सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर नायब नाजिर ने 18 नामजद सहित 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इस मुकदमा दर्ज होने के बाद भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने क्षमा मांगी.
रामपुर जिला कलेक्ट्रेट में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता 20 जून को जमा हुए थे. और धान गेहूं क्रय केंद्र की खरीद के घपले की निष्पक्ष जांच की मांग की. और साथ ही साथ भाकियू के जिलाध्यक्ष पर जो क्रय केंद्र प्रभारी ने आरोप लगाए थे. उसकी भी जांच की मांग की. और इस शिकायत का एक ज्ञापन इन किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपा. इन किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन और धरने प्रदर्शन की कोई भी किसी तरह की अनुमति नहीं ली थी. जिसकी वजह से इस मामले पर कलेक्ट्रेट के नाज़िर विकास सक्सेना की ओर से भारतीय किसान यूनियन के ज़िला अध्यक्ष सहित 18 नामजद, और 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ.
वही इस मामले पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा उस दिन बारिश थी. और कुछ लोग धान क्रय केंद्र की जांच कराने के लिए आए थे. उसमें लोग ज्यादा पहुंच गए थे. बरसात की वजह से लोग अंदर पहुंच गए. और हम उसकी क्षमा मांगते हैं.
वहीं इस मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया जनपद में धारा 144 लगी हुई है. कोविड-19 को लेकर लोगों में जागरूकता के लिए बार-बार आह्वान किया जा रहा है. कि सोशल डिस्टेंसिंग फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल करें. भारतीय किसान यूनियन के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बिना अनुमति लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया गया. सब लोग समूह में इकठ्ठा थे. और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हुआ. और कुछ लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था. इसी को लेकर महामारी अधिनियम में मामला दर्ज हुआ है.