पूर्व विधायक ने उपवास रख कर दी शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि
भारत चीन के बीच खूनी संघर्ष इस संघर्ष में भारत के कई जवान शहीद हुए, और चीन के भी कई सैनिक ढेर हो गए. भारत के शहीद जवानों को कांग्रेस के पूर्व विधायक अली युसूफ अली ने श्रद्धांजलि दी. और 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ भी की. और साथ ही साथ पूर्व विधायक ने उन शहीद सैनिको के बलिदान को लेकर एक दिन का उपवास भी रखा.
लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा एजेंसी पर अतिक्रमण को लेकर भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी तनातनी में हिंसक झड़प का गंभीर रूप ले लिया. इस हिंसक झड़प में भारत के कई सैनिक शहीद हो गए. तो वही चीन के भी कई सैनिकों ढेर हो गये. भारत के सैनिकों के इस बलिदान को लेकर आज कांग्रेस के पूर्व विधायक अली युसूफ अली ने 2 मिनट का मौन धारण किया, और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की. और साथ ही साथ शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है. उन्होंने एक दिन का उपवास का भी ऐलान किया.
वही पूर्व विधायक अली युसूफ अली ने कहा यह जो कुछ भी हुआ है, बहुत अफसोस जनक है. और हमारे देश की सीमा पर आकर जो चीन दादागिरी दिखा रहा है. उसका जवाब देने का हमारे सैनिक काम कर रहे हैं. और उसी कड़ी में आज हमारे कुछ सैनिक शहीद हो गए हैं. आज हमने उनके लिए मौन धारण किया है. उन्हें श्रद्धांजलि दी है. और मेने एक दिन का उपवास रखा है. आज मैं कुछ नहीं खाऊंगा पियूंगा.