Rampur up
स्लग चीनी राष्ट्रपति का किसानों ने पुतला फूंका
एंकर चीनी सैनिकों द्वारा धोखा देकर हमला करके भारतीय सैनिकों की हत्या करने को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन अंबावता के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनीफ वारसी ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. साथ ही साथ चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. चीन मुर्दाबाद भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस वक्त पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश है. गुस्सा है. साथ ही साथ अपने शहीद हुए सैनिकों के प्रति ग़म का माहौल भी है. चीन की इस गुंडागर्दी के खिलाफ देश के सभी लोग एकजुट हो गए हैं. और उसकी इस घिनौनी हरकत की निंदा कर रहे हैं. साथ ही साथ देश के प्रधानमंत्री से इस घिनौने हत्याकांड की सख्त जवाबी कार्रवाई करने का भी कह रहे हैं. चीन को भारत की सेना मुंहतोड़ जवाब दें.
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनीफ़ वारसी आज अपने कई दर्जन कार्यकर्ताओं को लेकर इकट्ठा हुए. और उन्होंने चीन के राष्ट्रपति के पुतले को चप्पलों से मारा. उसके बाद उस पुतले को आग के हवाले कर दिया. साथ ही-साथ चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. चीन मुर्दाबाद भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
वही हनीफ वारसी ने कहा हमने आज चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका है. हमारे 20 जवान जो शहीद हुए हैं. जिन पर चीन ने धोखे से हमला किया. हमारे देश के साथ गद्दारी की है. चीन के खिलाफ हम सब किसानों ने मिलकर चीन का पुतला फूंका है. हम जब तक पुतला फूंकते रहेंगे, और चीन के समान का विरोध करते रहेंगे. जब तक हमारे 20 जवानों का बदला चीन से हमारा देश की नहीं ले लेता.
बाइट हनीफ वारसी भाकियो अम्बावत वरिष्ठ राष्टीय उपाध्यक्ष