रामपुर में एकीकृत कंट्रोल रूम द्वारा आम जनता को सुविधा मिल पा रही है या नहीं , इसी को चेक करने के लिये रामपुर डीएम आन्जनेय कुमार सिंह समय समय पर रियलिटी चेक करवाते रहते हैं।
इसी कड़ी में आज रामपुर अपर जिला वित्त एवं राजस्व अधिकारी राम भरत तिवारी ने कंट्रोल रूम फ़ोन करके खजूर की डिमांड की, कन्ट्रोल रूम में तैनात सहायक अध्यापक राजमंत्री ने बहुत संजीदगी से डिमांड को सुना और शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और राजमंत्री ने बातचीत के दौरान ही तत्काल खजूर विक्रेता से संपर्क साधकर , और डिलेवरी कराने को कहा। और इस तरह राजमंत्री की अपने दायित्व के प्रीती संजीदगी से प्रसन्न होकर डीएम् को अवगत कराया । जिस पर रामपुर डी एम् आन्जनेय कुमार सिंह ने राजमंत्री को तत्काल अपने कार्यलय में बुलाकर उनकी शालीनता और बातचीत करने के ढंग को सराहा और प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कोरोना वायरस के द्रस्तिगत कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन में उनकी भूमिका की प्रसंशा की ।