कुछ हफ्ते पहले ही व्हॉट्सऐप ने डिलीट फॉर एवरीवन जारी किया था. इसके बाद फिर कंपनी कई नए अपडेट दे रही है
व्हॉट्सऐप अपने बीटा वर्ज़न में एक बार फिर कई नए फीचर लेकर आया है. टेस्टिंग के सफल रहने पर जल्द ही ये फीचर व्हॉट्सऐप में सबके लिए उपलब्ध होंगे. इन नए फीचर्स में टैप टू अनब्लॉक यूज़र, प्राइवेट रिप्लाई, पिक्चर इन पिक्चर और इनवाइट फ्रेंड थ्रू लिंक जैसे फीचर शामिल हैं.
प्राइवेट रिप्लाई
इस नए फीचर के चलते यूज़र ग्रुप चैट में किसी यूज़र को एक क्लिक साथ प्राइवेट मैसेज कर सकेगा. फिलहाल फीचर बीटा वर्ज़न पर ही उपलब्ध है.
पिक्चर इन पिक्चर
यह फीचर खासकर वीडियो चैट के दौरान फोन पर दूसरे काम करने के लिए है. इस नए फीचर में वीडियो चैट के लिए अलग से एक PiP विंडो नजर आएगी, जिस पर वीडियो चैट होगी. मेन विंडो पर बाकी काम होते रहेंगे.
टैप टू अनब्लॉक यूज़र
इसमें यूज़र्स टैप और होल्ड करकेकिसी ब्लॉक्ड नंबर को अनब्लॉक कर सकेंगे और मैसेज भेज सकेंगे.
इनवाइट बाय लिंक
इस फीचर के जरिए किसी ग्रुप में लोगों को जोड़ने के लिए या इनवाइट करने के लिए एक लिंक भेज सकेगा. यह फीचर फिलहाल iOS के लिए ही उपलब्ध है. जल्द ही इसे एंड्रॉयड में जोड़ा जाएगा.