Rampur up
वीर जी एलबम का प्रोमोशन
ब्लू रिकॉर्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी पंजाबी सॉन्ग एल्बम वीर जी का आज प्रमोशन केसर रेस्टोरेंट में किया गया इस दौरान एल्बम के सभी कलाकार मौजूद थे इस एल्बम के मुख्य कलाकार ऋषभ रस्तोगी ने इस पंजाबी सॉन्ग एल्बम की काफी सराहना की और उन्होंने साथ ही साथ अपनी टीम को भी इस एलबम के लिए बधाई दी यह एल्बम 10 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज होने जा रही है
रामपुर के उभरते हुए कलाकार और मॉडल ऋषभ रस्तोगी इससे पहले भी कई किरदार निभा चुके हैं अब इन्होंने एक पंजाबी सॉन्ग एल्बम वीर जी में अभिनय किया है जिसका प्रमोशन आज एक होटल में किया गया और उसके बाद प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस दौरान इस एलबम के सभी मुख्य कलाकार मौजूद थे और सभी खुश नजर आ रहे थे इस एल्बम में ज्यादातर कलाकार रामपुर के हैं और रामपुर के अलग-अलग हिस्सों में इस एल्बम को शूट किया गया था रामपुर की सभ्यता भी इस में दर्शाई गई है एल्बम के मुख्य कलाकार ऋषभ रस्तोगी ने बताया यह पंजाबी सॉन्ग एल्बम वीर जी के नाम से लांच होने जा रही है इसका आज प्रोमोशन किया गया है ऋषभ रस्तोगी ने बताया इस एल्बम से उन्हें काफी उम्मीदें हैं और वे चाहते हैं कि रामपुर की प्रतिभा को दुनिया पहचाने