रामपुर 6 मई 2020। शासन के आदेश पर हॉट स्पॉट घोषित क्षेत्राें को छोडकर सभी सब सेंटर पर नियमित टीकाकरण प्रारंभ हुआ। पूरे देश में लॉक डाउन के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियां पिछले करीब डेढ़ माह से बाधित हैं। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम पर भी रोक लगी रही। अब शासन ने बुधवार 6 मई से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जहां संभव होए टीकाकरण अभियान शुरू करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रत्येक सत्र स्थल पर हेंडवाश कार्नर भी बनाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी डा० सुबोध कुमार शर्मा ने कहा कि अभी तक कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। यह देखते हुए शासन के दिशानिर्देशानुसार नियमित टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। एएनएम एवं आशा को आवाश्यक सावधानी बरतने के बारे में प्रशिक्षत किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शहर और देहात क्षेत्राें में एक साथ रूटीन इम्यूनाईजेशन शुरू किया गया है। दोमहला नियमित टीकाकरण सत्र में मौजूद एएनएम फरियाल ने कहा कि हमने सावधानी के नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण प्रारंभ किया है। लेकिन कोरोना के भय से अभी लोग सत्र में नहीं आ रहे है। आशा को प्रत्येक लाभार्थी को सोशल डिस्टेंशिग का पालन कराते हुए एक एक करके लाने को कहा जा रहा है। टीकाकरण से पहले सत्र स्थल के प्रवेश द्धार पर लाभार्थी के हांथ साबुन से धुला दिये जा रहे है। मुंह को कपडे की तीन लेयर से ढकने के बाद ही स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है।

सैदनगर के चिकित्सा प्रभारी डा० संतोष कुमार ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को टिटनेस-डिप्थीरिया टीडी का टीका लगाया जाएगा। रूटीन के मुताबिक यह अभियान अप्रैल माह में शुरू होना था लेकिन लॉक डाउन के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि छूटे हुए टीकाकरण को पूरा करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है कि कैसे जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए। एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रीशियन डे वीएचएनडी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए। इसके साथ ही वीएचएनडी में शामिल होने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मी आवश्यक रूप से मॉस्क धारण करेंगे और हाथों में दस्ताने पहनेंगे। एएनएम उपकेंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले लाभार्थियों को भी इस बात की हिदायत दी गई है कि चेहरे पर मॉस्क या फिर कपड़ा बांधकर ही टीकाकरण के लिए पहुंचें। ऐसा न करने पर टीकाकरण संभव नहीं हो पाएगा। इसके साथ ही एक.दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी पर ही खड़े हों। शासन स्तर से टीकाकरण के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के संबंध में तीन दिन पूर्व हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जनपदों को जरूरी दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।


