कोरोना अपडेट – कल बहु प्रितीक्षित लॉकडाउन का 21 वां दिन होगा ।और कल देश के प्रधानमन्त्री जी जनता को सम्भोधित करेंगे , ऐसे में मेरे विचार में कल प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन निम्न हो सकता है।
कोरोना वायरस सम्पूर्ण विश्व में फ़ैलने वाला जानलेवा संक्रमण बन गया है। दुनियाभर में लगभग 18,64,000 लोग इस वायरस की चपेट में हैं, ओर लगभग 1,15,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, इसके बाद भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है, इस कारण कई देशों ने अपने नागरिकों के घरों से निकलने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है और कई देशों ने कर्फ्यू लगा दिया है। कोरोना का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से बुखार, जुखाम और सांस लेने में तखलीफ़ जैसी समस्याएं होने लगीं हैं।
खास बात ये है कि इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया, इस वायरस का संक्रमण सबसे पहले चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ। कोरोना वायरस विषाणुओं के एक बहुत बड़े परिवार का हिस्सा है, लेकिन इसमें से केवल 6 विषाणु ही ऐसे हैं, जिनसे मनुष्य को संक्रमण फैल सकता है। यह वायरस पहली बार सामने आया है इसलिए इसका नाम नॉवेल कोरोना वायरस रखा गया है, इसको कोविड-19 भी कहा जाता है। इसकी अब तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं की गई है, दुनिया भर की तमाम दवा निर्माता कंपनियां इस वायरस की वैक्सीन और दवा बनाने में जुटीं हैं, परंतु अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। इससे बचाव का सबसे सबसे अच्छा तरीका है, इससे सावधानी बरतना और चेहरे को मास्क से ढके रखना ताकि किसी के खांसने और छींकने पर यह वायरस हमारे शरीर में प्रवेश न कर पाये और हर धंटे में अपने हाथों को हर एक घंटे में साबुन से अच्छी तरह से धोयें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। यह वायरस एक दूसरे को छूने से फैलता है और यदि किसी को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है तो यह उस हर व्यक्ति को होगा जो व्यक्ति बिना किसी सुरक्षा के उस व्यक्ति के संपर्क में आएगा।
एहतियात बरतना ही इसके बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।
भारत में इसके संक्रमण को रोकने के लिये हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसमें से 20 दिन गुज़र गये हैं और कल लॉकडाउन का 21 वां दिन है। हमारे देश में अब तक ताज़ा अनुमान के मुताबिक लगभग 9352 लोग संक्रमित हैं और लगभग 324 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
और हर दिन कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में इज़ाफ़ा होता जा रहा है । स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में लगभग 485 मामले कोरोना के संक्रमण के सामने आये हैं और 25 लोगों की मौत हो चुकी है। इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए यह कहना सही नहीं है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त किया जाना उचित होगा। इसी संबंध में प्रधानमंत्री मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विपक्षी नेताओं के साथ मीटिंग की है और इस वायरस से बचाव के कारणों और लॉकडाउन के मुद्दे पर चर्चा की है, वे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी चर्चा कर रहे है। इस बात की संभावना कम है कि यह लॉकडाउन जल्द खत्म होगा।
एडवोकेट सचिन मोहन सक्सेना