रोम। व्हाट्सएप जहाँ दो दिलों को मिलाने का काम बखूबी कर रहा है, अब इसने दो दिलों को तोड़ने का काम भी बखूबी करना शुरू कर लिया है । इटली में आधे से अधिक तलाक सिर्फ सोशल नेटवर्किंग ऐप व्हाट्सएप के कारण हो रहे हैं। इटली के वकीलों के एक संगठन के अनुसार व्हाट्सएप इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस से मिली सूचनाएं ही देश के दांपत्य जीवन का नाश कर रही हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया की बढ़ती भूमिका ने इटली के समाज पर गहरा असर डाला है। हालांकि इस दावे से लोग अचरज में हैं। उल्लेखनीय है कि इसी साल फरवरी में व्हाट्सएप को फेसबुक ने 19 अरब डॉलर में खरीद लिया था। व्हाट्सएप के जरिए स्मार्टफोन पर दो लोगों या समूह के बीच संदेशों का आदान-प्रदान त्वरित गति से होता है। इटली के वकीलों का कहना है कि उन्होंने ये दावा तलाक की अदालती कार्यवाहियों के हिसाब से किया है।
इटली के मेट्रिमोनियल लाॅयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गियान इटोर गासिनी ने बताया कि अकेले व्हाट्सएप के संदेशों के कारण वैवाहिक जोड़ों के बीच कड़वाहट बढ़ती है। इसके बाद फिर तलाक के मामलों में टेलीफोन कॉल, अन्य माध्यमों से टेक्स्ट मैसेज की बारी आती है। गासिनी ने बताया कि अवैध संबंधों की दास्तां अक्सर इसी ऐप पर रची जाती है। और अमूमन इसी पर पकड़ी भी जाती है। आगे चलकर यही बातें तलाक की वजह बनती हैं। शक करने वाले जोड़े एक-दूसरे को संदेशों को समय-समय पर पढ़ने की कोशिश करते हैं। कई बार तो यही वजह तलाक के लिए काफी होती है।